गुड़गांव, अप्रैल 23 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। एनजीटी ने बंधवाड़ी लैंडफिल पर जमा कचरे निस्तारण को लेकर कोई ठोस योजना नहीं सौंपने पर गुरुग्राम और फरीदाबाद नगर निगमों को फटकार लगाई है। एनजीटी ने कहा कि दोनों नगर निकायों के पास कूड़ा निस्तारण की सुविधाएं स्थापित करने के लिए कोई सुसंगत योजना नहीं है। इसके बाद न्यायाधिकरण ने निगमों को छह सप्ताह के भीतर नए हलफनामे दाखिल करने का निर्देश दिया है, जिसमें बंधवाड़ी में निस्तारित कूड़े का विवरण और वहां अभी भी पड़े पुराने कूड़े के निस्तारण की समयसीमा निर्धारित की हो। न्यायिक मजिस्ट्रेट एनजीटी अध्यक्ष प्रकाश श्रीवास्तव की पीठ ने कहा कि नगर निगम गुरुग्राम ने बंधवाड़ी के कूड़ा निस्तारण में कोई उल्लेखनीय प्रगति नहीं की है, यानी केवल 218 टीपीडी कचरे का प्रसंस्करण किया जा रहा है, जिससे बंधवाड़ी में ए...