सोनभद्र, मार्च 15 -- म्योरपुर, हिंदुस्तान संवाद।सिंगरौली परिक्षेत्र में बेतहाशा वायु और जल प्रदूषण के साथ उसका स्वास्थ्य पर पड़ रहे गंभीर प्रभाव को लेकर एनजीटी ने शुक्रवार को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से वर्तमान स्थिति को लेकर रिपोर्ट तलब की है। साथ ही अगली सुनवाई मई महीने में होगी। सिंगरौली प्रदूषण मुक्ति वाहिनी के संयोजक रामेश्वर प्रसाद ने बताया कि सुनवाई के दौरान एनजीटी ने उनके अधिवक्ता सृष्टि अग्निहोत्री से एनजीटी ने पूछा की जो रिपोर्ट है वह पुराना है वर्तमान हालात क्या है। जिस पर अधिवक्ता ने कहा कि वर्तमान हालात ज्यादा खराब हुए है और इसकी विस्तृत जानकारी बोर्ड ही दे सकता है जिसके लिए वह जिम्मेदार भी है। वाहिनी के संयोजक ने बताया कि शासन और जिला प्रशासन की अनदेखी के कारण एनजीटी का दरवाजा खटखटाना पड़ा है। 2018 में एनजीटी ने टाक्सिल...