भागलपुर, दिसम्बर 25 -- सुल्तानगंज नगर परिषद में सफाई कार्य संभाल रहे एनजीओ के सफाईकर्मियों ने बुधवार से हड़ताल शुरू कर दी। कर्मियों की मांग है कि पारिश्रमिक समय पर दिया जाए, सफाई उपकरण उपलब्ध कराए जाएं तथा पीएफ कटौती की पूरी जानकारी दी जाए। हड़ताल के कारण शहर में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण एवं सफाई कार्य ठप रहा। स्वच्छता पदाधिकारी अमित कुमार भगत ने बताया कि बिना सूचना हड़ताल की गई है, लेकिन नगर परिषद के स्थायी कर्मियों से मुख्य स्थानों पर सफाई कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...