भागलपुर, अक्टूबर 7 -- नगर परिषद क्षेत्र की साफ-सफाई की जिम्मेदारी सुगम इंडिया सोसायटी, सोनपुर, सारण को सौंपी गई है। सोमवार को सभापति राजकुमार गुड्डू और उपसभापति नीलम देवी ने नारियल फोड़कर कार्य का शुभारंभ किया। कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण भूषण ने बताया कि सुगम इंडिया सोसायटी को पांच अक्टूबर 2025 से चार अक्टूबर 2027 तक के लिए सफाई कार्य का ठेका दिया गया है। इसके लिए उन्हें मासिक 60 लाख 14 हजार 318 रुपये का भुगतान किया जाएगा। सफाई कार्य के लिए आवश्यक मानव संसाधन सोसायटी प्रदान करेगी, जबकि अन्य संसाधन नगर परिषद उपलब्ध कराएगी। लगभग 320 मजदूर इस कार्य में लगाए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...