मुजफ्फरपुर, अप्रैल 30 -- सकरा। हाजीपुर के एनजीओ कर्मी रवि और मंटू से हाइवे पर बीते 21 अप्रैल को नकद तीस हजार और बैग लूट मामले में पुलिस ने बीते मंगलवार की रात अलग-अलग जगहों से तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। कर्मी से लूट के बैग और उसमें रखा कागजात भी बरामद किया गया है। मामले को लेकर कर्मी ने थाना में केस दर्ज कराया था। थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि दो बाइक पर सवार चार की संख्या में बदमाशों ने पिस्तौल के बल तीस हजार रुपया लूट लिया था। हाजीपुर के रजौली गांव, पातेपुर के मालपुर और बरियारपुर थाने के मड़वन गांव से बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में तीनों ने बताया कि घटना के दिन पेट्रोल पंप लूट की साजिश विफल होने पर एनजीओ कर्मी से लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...