वाराणसी, दिसम्बर 24 -- वाराणसी। चौकाघाट सीएचसी में मंगलवार को एनक्वास (नेशनल क्वालिटी एसुरेंस स्टैंडर्ड) की दो सदस्यीय टीम ने निरीक्षण किया। डॉ. सुखप्रीत सिंह और डॉ. प्रदीप सिंह ने यहां पर यहां पर ओटी, लेबर रूम, फार्मेसी काउंटर, ओपीडी, वार्ड, लैब, इमरजेंसी सहित अन्य जगह व्यवस्था देखी। टीम ने इंटनरल रिपोर्ट तैयार की है। इस दौरान अपर निदेशक (स्वास्थ्य) डॉ. नरेंद्र देव शर्मा, सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी, अधीक्षक डॉ. फालगुनी गुप्ता मौजूद थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...