भभुआ, अक्टूबर 29 -- मानक के अनुसार स्वास्थ्य सेवा व सुविधा देने पर किया गया है चयन कल्याणीपुर आरोग्य मंदिर को सरकार देगी 1.26 लाख रुपए का पुरस्कार भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड के कल्याणीपुर में स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर (एएएम) का चयन एनक्वास अवार्ड के लिए किया गया। राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाणीकरण के तहत हुई जांच व समीक्षा में इस केंद्र को 84.04 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का सरकार ने नया नाम आयुष्मान आरोग्य मंदिर दिया है। इसका उद्देश्य समुदाय को मुफ्त और व्यापक प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना है, जिसमें कल्याण, निवारक और उपचारात्मक स्वास्थ्य सेवाएं शामिल हैं। यह प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के साथ मिलकर काम करता है रोगी अधिकार, संसाधन, सहायक सेवाएं, चिकित्सीय सेवाओं की गुणवत्ता, संक्रम...