संभल, दिसम्बर 4 -- एनकेबीएमजी कॉलेज में कॉलेज का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए । कार्यक्रम का शुभारंभ कालेज के संस्थापक नवल किशोर भारतिया के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित करके किया गया। इसके बाद कॉलेज में हवन पूजन किया गया । जिसमें वेदोंमंत्रों उच्चार के बीच कॉलेज स्टाफ ने आहुतियां दी। कॉलेज की कार्यवाहक प्रधानाचार्य डॉक्टर संगीता गोयल ने कॉलेज की स्थापना से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी छात्राओं को दी। कहा कि आज यह कॉलेज छात्रों की शिक्षा के लिए मील का पत्थर साबित हो रहा है। इस दौरान कॉलेज का समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...