सीतापुर, सितम्बर 3 -- सीतापुर, संवाददाता। सात अगस्त को पिसावां थाना अंतर्गत पुलिस संग मुठभेड़ में ढेर हुए दो बदमाशों के मामले की मजिस्ट्रीरियल जांच शुरु हो गई है। मामले में एसडीएम न्यायिक सदर को जांच अधिकारी नामित किया गया है। एसडीएम (न्यायिक) सदर ने बताया कि सात अगस्त 2025 को थाना पिसावां क्षेत्र में पुलिस से हुई मुठभेड़ में आत्मरक्षार्थ दो बदमाशों राजू तिवारी उर्फ रिजवान एवं संजय तिवारी उर्फ सिब्बू उर्फ अकील खान उर्फ सकील खान को गोली लगने से घायल होने एवं उपचार हेतु सीएचसी पिसावां से जिला अस्पताल रेफर किये जाने पर परीक्षणोपरान्त मृत घोषित किये जाने से सबन्धित पुलिस मुठभेड़ में हुई मृत्यु की मजिस्ट्रीरियल जांच हेतु मुझे जांच अधिकारी नामित किया गया है। इस घटना की जांच मेरे द्वारा की जा रही है। तीन सिंतबर से दिनांक 17 सितंबर को 10 से शाम पां...