भागलपुर, जून 3 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता नालंदा खुला विश्वविद्यालय (एनओयू) में मंगलवार से से नामांकन शुरू होगा। एनओयू प्रशासन ने मौजूदा सत्र में विभिन्न विषयों में नामांकन की अधिसूचना जारी कर दी है। एनओयू नालंदा के कुलसाचिव डॉ. समीर कुमार शर्मा ने अधिसूचना जारी की है। एनओयू में 31 अगस्त तक नामांकन होगा। नामांकन ऑनलाइन होगा। इसके लिए छात्र एनओयू के वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के सहारे ऑनलाइन नामांकन ले सकते हैं। एसएम कॉलेज भागलपुर स्टडी सेंटर के समन्वयक डॉ. दीपक कुमार दिनकर ने बताया कि विभिन्न विषयों में नामांकन की अधिसूचना जारी की है। एनओयू के आधिकारिक वेबसाइट https://www.nou.ac.in पर सारी जानकारी विद्यार्थी ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि एसएम कॉलेज के सेंटर कोड के रूप में SSC-22-08-010 का उपयोग किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...