गोरखपुर, अप्रैल 24 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। मंडल क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को बीएमटी क्रिकेट एकेडमी महराजगंज और एनएस क्रिकेट एकेडमी के बीच मैच खेला गया। जिसमें एनएस एकेडमी ने छह विकेट से जीत दर्ज की। सेंट एंड्रयूज कॉलेज के मैदान पर टॉस जीतकर बीएमटी एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 27.1 ओवरों में 115 रन बनाए। एनएस एकेडमी ने 23.3 ओवरों में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। शानदर गेंदबाजी के लिए एनएस एकेडमी के भुवन को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...