सोनभद्र, नवम्बर 13 -- अनपरा,संवाददाता। एनसीएल के नेहरू शताब्दी चिकित्सालय, जयंत में आगामी शनिवार को निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत एक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर के दौरान सर्वोदय हॉस्पिटल, फ़रीदाबाद के चिकित्सकों की टीम के द्वारा कार्डियोलॉजी एवम् आर्थोपेडिक्स संबंधी स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। इस दौरान आस पास के क्षेत्र के स्थानीय लोग शिविर में आकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी रामविजय सिंह ने देते हुए बताया कि एनएससी, जयंत द्वारा सीएसआर के तहत समय-समय पर स्थानीय समुदाय को उच्च स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु ऐसे स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाता रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...