पलामू, जनवरी 1 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) छात्र हितों से जुड़े विभिन्न लंबित मुद्दों को लेकर आगामी 10 जनवरी को झारखंड भर में राज्यव्यापी आंदोलन करेगा। यह जानकारी एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष अमरनाथ तिवारी ने दी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा अब तक लंबित ओबीसी छात्रवृत्ति की राशि जारी नहीं किया जाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने आरोप लगाया कि इससे राज्य के ओबीसी वर्ग केछात्र-छात्राओं के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। छात्रवृत्ति नहीं मिलने के कारण हजारों छात्र आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि ओबीसी छात्रवृत्ति छात्रों का संवैधानिक अधिकार है, लेकिन केंद्र सरकार की उदासीनता के कारण यह अधिकार छीना जा रहा है। एनएसयूआई इस अन्याय को किसी भी हाल म...