रांची, नवम्बर 9 -- रांची, विशेष संवाददाता। एनएसयूआई, मारवाड़ी कॉलेज, रांची विश्वविद्यालय समिति की ओर से रविवार को- मोमेंट्स मेकर-2025, फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन वेन्डर मार्केट स्थित द रॉयल हाइट्स हॉल में किया गया। संचालन कॉलेज एनएसयूआई अध्यक्ष इमदाद अंसारी के नेतृत्व और रांची विश्वविद्यालय अध्यक्ष कैफ अली के मार्गदर्शन में हुआ। कार्यक्रम में रैपर तुषार राम और नगपुरी गायक पंकज नाग की प्रस्तुतियों ने माहौल को जोश से भर दिया। विद्यार्थियों ने रैंप वॉक, गायन और नृत्य से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि डॉ कुमार राजा, विशेष अतिथि विनय उरांव, मुशर्रफ हुसैन, सतीश केसरी सहित अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...