धनबाद, फरवरी 25 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को रणधीर वर्मा चौक पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का पुतला फूंका। आरोप लगाते हुए कहा कि बोर्ड परीक्षा पेपर लीक में भाजपा नेता के बेटा को हिरासत में लिया गया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है। मौके पर राज रंजन सिंह, साहिल खान, आकाश प्रमाणिक, अनिकेत सिंह, श्यूम खान, अमन प्रसाद, सोहेल अली, आयुष कुमार, अमन प्रसाद, शुभम रोहित, मंडल विशाल कुमार समेत अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...