पलामू, जुलाई 18 -- मेदिनीनगर। एनएसयूआई के जीएलए कॉलेज यूनिट के अध्यक्ष ऋषु राज दुबे के नेतृत्व में शुक्रवार को प्राचार्य डॉ आईजे खलखो को मांग पत्र सौंपा गया। मांग पत्र में कॉलेज परिसर में स्थापित स्व. गणेश लाल अग्रवाल की प्रतिमा की जर्जर चाहरदीवारी को ठीक कराने और सौंदर्यीकरण कराने की मांग की। छात्रनेता ने कहा कि प्रतिमा की चारदीवारी जगह-जगह से टूट चुकी है तथा प्लास्टर भी उखड़ चुका है। प्राचार्य ने छात्रों को सकारात्मक आश्वासन दिया है। आशीष ठाकुर, करण कुमार, कृष्णकांत कुमार, सुशांत कुमार, अविनाश दुबे, आयुष दुबे, दीपक कुमार आदि प्रतिनिधि मंडल में शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...