नई दिल्ली, जुलाई 14 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने सोमवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के आर्ट्स फैकल्टी में दो बेहद दर्दनाक घटनाओं के विरोध में कैंडल मार्च निकाला। पहली घटना दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा स्नेहा देबनाथ की संदिग्ध मौत से जुड़ी है, जिनका शव यमुना नदी के किनारे पाया गया। दूसरी और भी भयावह घटना ओडिशा से सामने आई है, जहां एक छात्रा को उसके विभागाध्यक्ष द्वारा बार-बार यौन उत्पीड़न किए जाने पर आत्मदाह करने को मजबूर होना पड़ा। एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने कैंडल मार्च को संबोधित करते हुए कहा कि ये घटनाएं कोई अलग-थलग मामले नहीं हैं, बल्कि यह उस निर्दयी और मिलीभगत वाली व्यवस्था का परिणाम हैं जो महिलाओं को सुरक्षा देने में असफल रही है, अपराधियों को संरक्षण देती है और पीड़ितों...