पलामू, जुलाई 29 -- मेदिनीनगर। एनएसयूआई के गुस्साए कार्यकर्ता और छात्रों ने सोमवार को नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय परिसर में कुलपति प्रो. डॉ दिनेश प्रसाद सिंह का पुतला दहन किया। साथ ही डीएसडब्ल्यू और परीक्षा नियंत्रक का घेराव भी किया। पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश त्रिपाठी ने किया। छात्रों ने एनपीयू में नहीं चलेगी भ्रष्टाचार..., कुलपति वापस जाओ... आदि नारे भी लगा रहे थे। उन्होंने कहा कि एनपीयू के कुलपति का सौ दिन का कार्यकाल की सीआईडी जांच होनी चाहिए। सौ दिनों में कुलपति ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा, स्मार्ट डिजिटल बोर्ड की खरीददारी में वित्तीय गड़बड़ी की है। वहीं पीएचडी प्रवेश और परीक्षा परिणाम में हुई गड़बड़ी को क्लीन चिट दिया है। जीएलए कॉलेज अध्यक्ष रिषु दुबे और आशीष कुमार ठाकुर ने कहा कि कुलपति ने अपने सौ दिन के...