नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता एनएसयूआई ने मंगलवार को पूरे देश में हरिओम नामक दलित युवक की नृशंस हत्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेश के रायबरेली में हुई दलित की हत्या के विरोध में राजधानी में यूपी भवन के बाहर भी एनएसयूआई ने प्रदर्शन किया। इस मामले में बयान जारी करते हुए एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने कहा कि हरिओम की मॉब लिंचिंग केवल एक दलित युवक की हत्या नहीं, बल्कि मानवता और संविधान पर सीधा हमला है। योगी सरकार की चुप्पी उसकी जातिगत पक्षपात और न्याय देने में असफलता को दर्शाती है। आरएसएस-भाजपा का तंत्र लगातार दलितों और राहुल गांधी के खिलाफ नफरत फैला रहा है, जो हमेशा वंचितों की आवाज बने रहे हैं। जब तक हरिओम के परिवार को 1 करोड़ का मुआवजा, सरकारी नौकरी नहीं मिलती और हत्यारों पर हत्या की धारा व ए...