लखनऊ, अगस्त 13 -- लखनऊ, संवाददाता। नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने चुनाव आयोग के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदेश अध्यक्ष मध्य क्षेत्र अनस रहमान और प्रदेश उपाध्यक्ष आर्यन मिश्रा की अगुवाई में दर्जनों पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़कर चुनाव आयोग कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ धक्का-मुक्की हुई। तकरीबन आधे घंटे के हंगामे के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को गाड़ियों में बैठाकर ईको गार्डन जाकर छोड़ा। प्रदर्शनकारियों ने चुनाव आयोग को केंद्र सरकार के हाथ की कठपुतली बताते हुए आरोप लगाया कि देश में संविधान की हत्या हो रही है। प्रदेश उपाध्यक्ष आर्यन मिश्रा ने आरोप लगाया कि चोरी के वोट से केंद्र सरकार बनी है। इसके खिलाफ विपक्ष पूरे देश में प्रदर्शन कर रहा है। सरकार विपक्ष की आवाज क...