रिषिकेष, मई 11 -- ऋषिकेश शहर में अवैध तरीके से बनाई जा रहीं बहुमंजिला इमारतों को लेकर एनएसयूआई ने आक्रोश जताया है। रविवार को एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने एमडीडीएम प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया और विभागीय अधिकारियों पर रसूखदारों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया। हरिद्वार मार्ग पुरानी चुंगी के समीप प्रदर्शन करने के दौरान आक्रोशित एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने एमडीडीए का पुतला दहन किया। एनएसयूआई नेता मानव रावत ने कहा कि ऋषिकेश में लगातार हो रहे अवैध निर्माण पर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा पक्षपात पूर्ण रवैया आमजन को परेशानी और खास को राहत पहुंचा रहा है। ऋषिकेश नगर में मुख्य मार्ग हरिद्वार रोड पर गंगा तट के आस्था पथ के ऊपर बहुमंज़िला निर्माण लगातार जारी है। कई बार शिकायत करने के बाद भी प्राधिकरण की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। कहा कि...