नई दिल्ली, जून 4 -- 38 दिन चलेगा यह नाट्य उत्सव नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय रंगमंडल द्वारा ग्रीष्मकालीन नाट्य समारोह 6 जून से 13 जुलाई 2025 तक आयोजित होगा। इस 38-दिवसीय महोत्सव राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय रंगमंडल के 11 प्रतिष्ठित नाटकों को प्रस्तुत करेगा, साथ ही एक विशेष संगीतमय संध्या जिसका नाम रंग संगीत होगा। यहां कुल 12 नाटकों की 35 प्रस्तुतियों के साथ कार्यक्रम होगा। महोत्सव की शुरूआत थीव्स कार्निवल नाटक से होगी, जिसे जीन अनुइल ने लिखा और अवतार साहनी ने निर्देशित किया है, तथा समापन समुद्र मंथन नाटक से होगा, जिसे आसिफ अली ने लिखा और चित्तरंजन त्रिपाठी ने निर्देशित किया है। एनएसडी के इस उत्सव में मोहन राकेश का नाटक आधे-अधूरे का मंचन भी किया जाएगा। इसमें इसके मूल कलाकारों रवि खानविलकर और प्रतिमा काज़मी की वापसी 30 स...