नई दिल्ली, जुलाई 25 -- नई दिल्ली। नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड ने अपने 4,011 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 760 से 800 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है। आईपीओ 30 जुलाई को खुलेगा और एक अगस्त को संपन्न होगा। बड़े (एंकर) निवेशक 29 जुलाई को बोली लगा पाएंगे। आईपीओ 5.01 करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित है और इसमें काई नए शेयर जारी नहीं किए जाएंगे। इसके शेयर छह अगस्त को बाजार में सूचीबद्ध हो सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...