काशीपुर, दिसम्बर 18 -- काशीपुर। स्पर्श गंगा दिवस को लेकर राधेहरि राजकीय महाविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवियों ने एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया। जहां शिविर में स्वयंसेवियों को मछली पालन से संबंधित जानकारी दी गई। शुक्रवार को हेमपुर इस्माइल में राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवियों ने स्पर्श गंगा दिवस को लेकर एक दिवसीय शिविर लगा। जहां स्वयंसेवियों को प्राचार्या डॉ. सुमिता श्रीवास्तव के द्वारा रवाना किया गया। शिविर सीनियर इंस्पेक्टर विकास कुमार सिंह के द्वारा स्वयंसेवियों को मत्स्य पालन, मत्स्य उत्पादन से संबंधित समस्त जानकारी दी गई। वहीं आधारभूत संरचनाओ निरीक्षण करवाया। साथ ही कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ममतेश कुमारी व अन्य स्वयंसेवयों द्वारा पौधरोपण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...