दरभंगा, जुलाई 30 -- दरभंगा। लनामिवि एनएसएस के सक्रिय स्वयंसेवक अक्षय कुमार झा को सामाजिक क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए 'हिंदुस्तान यूथ आइकन अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें ग्लोबल यूनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश के कुलपति डॉ. हृदय शंकर सिंह ने प्रदान किया। प्रतिवर्ष देशभर से 10 प्रतिभाओं को यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड दिया जाता है। अक्षय को अब तक विभिन्न राज्यों में सामाजिक कार्यों के लिए दर्जनों सम्मान प्राप्त हो चुके हैं। वे पूर्व में राजस्थान एवं बिहार विधानसभा में युवाओं को संबोधित कर चुके हैं तथा राष्ट्रीय अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव की वाद-विवाद प्रतियोगिता में राष्ट्रीय विजेता भी रह चुके हैं। अक्षय मिथिला और बिहार की सामाजिक समस्याओं, सांस्कृतिक संरक्षण, डिजिटल साक्षरता तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे समसामयि...