रांची, अप्रैल 29 -- रांची, विशेष संवाददाता। योगदा सत्संग कॉलेज की एनएसएस इकाई की ओर से मंगलवार को तंगरा टोली, में जागरुकता अभियान चलाया गया। इस गांव को कॉलेज ने गोद लिया है। एनएसएस स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों को हीट स्ट्रोक और जल संरक्षण, पर जागरूक किया। मौके पर पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट के मौन रखा गया। अभियान में 31 स्वयंसेवकों ने नुक्कड़ नाटक और स्लोगन, पोस्टर के माध्यम से जागरुकता संदेश दिया। कार्यक्रम में कॉलेज की एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ श्वेता सिंह और परीक्षा नियंत्रक डॉ राधाश्याम डे उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...