संतकबीरनगर, अक्टूबर 5 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। गंगा देवी कपिल देव तिवारी पीजी कॉलेज भुजैनी में शनिवार को स्वच्छता सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय के प्रांगण समेत आसपास के क्षेत्र मेंसफाई अभियान चलाया गया। आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सरदार बल्लभभाई पटेल इकाई एवं स्वामी विवेकानंद इकाई के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। स्वयं सेवियों द्वारा सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्रांगण की सफाई की गई उसके बाद महाविद्यालय की ओर आ रहे विभिन्न रास्तों की साफ सफाई भी की गई। स्वच्छता कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर संतोष कुमार सिंह ने कहा कि स्वच्छता और सफाई के द्वारा ही एक निरोगी काया प्राप्त की जा सकती है और एक निरोगी काया के अंतर्गत ही एक स्वस्थ मस्तिष्क का विकास हो सकता है। जिससे हम अपने विभिन्न प्रकार के कार्यों को सु...