फरीदाबाद, जनवरी 12 -- फरीदाबाद। सेक्टर-16ए स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में सोमवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर मनाए जाने वाले युवा दिवस पर महाविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा एक दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन किया गया। इसमें आपसी भाईचारे व युवा सोच को विकसित करने वाली विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया । इकाई द्वारा दो किमी मीटर रन का भी आयोजन किया गया ।प्राचार्य घनश्याम दास ने छात्राओं को स्वामी विवेकानंद के जीवन व उनकी विचारधारा के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी व शिक्षा से ही हर समस्या के समाधान का प्रयास करने की बात कही। महाविद्यालय में एक सामुदायिक भोज का आयोजन किया गया। इसमें महाविद्यालय के प्राचार्य छात्राओं तथा स्टाफ सदस्यों द्वारा एक साथ भोजन ग्रहण किया। इस सामुदायिक भोज ने शिक्षक-छात्राओं के बीच पारस्परिक सद्भाव, समानता व...