पीलीभीत, जनवरी 30 -- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य सुशील कुमार, ग्राम प्रधान मुन्नी देवी ने किया। नोडल अधिकारी डॉ सुनीत कुमार साहनी ने इसके महत्व को बताया। कार्यक्रम अधिकारी रोहित पटेल ने सभी अतिथिगणों का स्वागत किया। उद्घाटन के अवसर पर महाविद्यालय के समस्त साथियों सहित ग्राम के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। द्वितीय सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में अर्थशास्त्र विभाग के प्रभारी डॉ विकास प्रधान मौजूद रहे। जिन्होंने स्वयं सेवकों को डिजिटल साक्षरता के विषय में संबोधित किया। समस्त कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र इकाई के कार्यक्रम अधिकारी रोहित पटेल के निर्देशन और राजेंद्र कुमार के सहयोग से संपन्न हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...