अलीगढ़, मार्च 21 -- श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय अलीगढ के राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्तदिवसीय शिविर के तृतीय दिवस पर वोलिंटियर्स गांव निजावतपर बोरना में स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय की सफाई की और गांव में स्वच्छता रैली निकाली गई। प्रो नीलम श्रीवास्तव ने वॉलिंटियर्स को पानी को किस प्रकार संरक्षित किया जाए इसके बारे में विस्तार से बताया। डॉ प्रीतम सिंह ने सिविल डिफेन्स सिस्टम के बारे बताया कि 1968 में इसकी स्थापना हुई। इस सिस्टम का दायित्व एनएसएस, एनसीसी के वॉलिंटियर्स को दिया जाता हैं। प्रो नीता वार्ष्णेय ने भाषण प्रतियोगिता का रिजल्ट घोषित किया। प्रतियोगिता में रतन ने प्रथम, ख़ुशी ने द्वितीय, त्रोषित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ अक्षय कुमार और डॉ प्रतिक्षा रघुवंशी, जनसंपर्क अधिकारी डॉ हरेंद्र गौड़, जनसूचन...