रांची, सितम्बर 6 -- रांची। जेवीएम श्यामली में 18 वर्षों से राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के प्रोग्राम ऑफिसर के रूप में कार्यरत शशांक कुमार सिन्हा को शिक्षक दिवस पर स्कूल प्रबंधन ने सम्मानित किया। उनके विशिष्ट सामाजिक कार्य को देखते हुए उन्हें सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें समाज के पिछड़े एवं वंचित वर्ग के बच्चों को ईच वन टीच वन के मुस्कान कार्यक्रम के तहत शिक्षा प्रदान करने के लिए तथा अन्य सामाजिक कार्य जैसे बच्चों के बीच में किताब एवं कॉपी, स्कूल बैग, जूता आदि वितरण के लिए दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...