जमशेदपुर, नवम्बर 3 -- सोना देवी विश्वविद्यालय घाटशिला की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में सोमवार को विश्वविद्यालय द्वारा अंगीकृत कीताडीह गांव में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान में सोना देवी विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विद्यार्थी तथा सहायक प्राध्यापक शामिल हुए। इस कार्यक्रम का उद्देश्य मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता बढाना है। ग्रामीण मतदाताओं को मताधिकार के प्रति जागरूक करने तथा मतदान प्रतिशत बढाने के लिए सोना देवी विश्वविद्यालय की एनएसएस ईकाई द्वारा यह सराहनीय कार्य किया गया। इस मतदाता जागरूकता अभियान का नेतृत्व एनएसएस ईकाई की नोडल ऑफिसर पतत्रि माली तथा समन्वयक डॉ शिवचन्द्र झा ने किया। विद्यार्थियों ने कीताडीह गांव में उत्साह के साथ रैली निकाली और मतदाता जागरूकता से संबंधित कई नारा लगाकर मतदाताओं का ध...