धनबाद, सितम्बर 23 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू धनबाद एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) की ओर से विश्वविद्यालय स्तर पर गणतंत्र दिवस परेड चयन शिविर का आयोजन मंगलवार को किया जाएगा। विवि एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉ मुकुंद रविदास ने कहा कि विश्वविद्यालय स्तर पर छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष की अध्यक्षता में चयन समिति बनाई गई है। समिति में अध्यक्ष डॉ पुष्पा कुमारी संकायाध्यक्ष छात्र कल्याण, डॉ मृत्युंजय कुमार सिंह विभागाध्यक्ष हिन्दी, डॉ मानस आचार्य विभागाध्यक्ष बंगला, डॉ ताप्ति चक्रवर्ती विभागाध्यक्ष आर्ट एवं कल्चर, डॉ मासूफ अहमद, डॉ आलमगीर विभागाध्यक्ष उर्दू, डॉ रीता सिंह हिन्दी विभाग एवं डॉ मुकुंद रविदास शामिल हैं। शिविर में चयनित प्रतिभागियों को रांची में 25 सितंबर को प्रस्तावित राज्यस्तरीय शिविर रांची में भाग लेने के लिए भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्...