विकासनगर, सितम्बर 26 -- राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्थापना दिवस पर शुक्रवार को वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में पौधरोपण एवं स्वच्छता अभियान चलाया गया। पौधरोपण कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राजकुमारी भंडारी और डॉ. डीके भाटिया ने किया। दोनों अधिकारियों ने स्वयं पौधे लगाकर विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. राधेश्याम गंगवार ने कहा कि एनएसएस जैसे संगठन न केवल विद्यार्थियों में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना जागृत करते हैं, बल्कि उन्हें राष्ट्र सेवा एवं समाज कल्याण के प्रति प्रेरित भी करते हैं। उन्होंने पौधरोपण को धरती के भविष्य को सुरक्षित करने का सबसे प्रभावी उपाय बताते हुए सभी विद्यार्थियों से जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाने का आह्वा...