कानपुर, फरवरी 15 -- कानपुर। पीपीएन महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई ने शनिवार को प्राथमिक विद्यालय संभरपुर, कल्याणपुर में सात दिवसीय शिविर लगाया। मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा अधिकारी प्रो. एमडी गुप्ता ने कहा कि एनएसएस विद्यार्थी को जीवन के प्रति अनुकूल बना देता है। उन्होंने एनएसएस शिविर के फायदों के बारे में बताया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अनूप कुमार सिंह ने स्वयंसेवकों को अनुशासन, एकता और कर्तव्य का महत्व बताया। उन्होंने स्वयंसेवकों को अपने अनुभवों के बारे में बताया। यहां इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. कृष्ण कुमार, प्रो. एके सिंह, मिशन शक्ति प्रभारी डॉ. अनीता राय और प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...