रांची, फरवरी 17 -- रांची, विशेष संवाददाता। मारवाड़ी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई की ओर से सात दिवसीय विशेष शिविर की शुरुआत सोमवार को मधुकम बस्ती में हुई। मुख्य अतिथि रांची विश्वविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने कहा कि शिविर के दौरान समुदाय का सर्वेक्षण करते हुए स्वयंसेवक स्वच्छता कार्यक्रम, निर्वाचन में समुदाय की सहभागिता, मंईयां योजना, सरकार की आवास योजनाओं का प्रभाव आदि को जानने का प्रयास करें। मारवाड़ी कॉलेज के एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी जय प्रकाश रजक ने सात दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि समुदाय से जुड़ने, समाज के मुख्य मुद्दों को जानने-समझने और उसके समाधान में अपना योगदान सुनिश्चित करने का यह सुनहरा अवसर है। एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ ज्योति किंडो व अनुभव चक्रवर्ती ने...