मुंगेर, जून 12 -- मुंगेर, एक संवाददाता। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस), क्षेत्रीय निदेशालय, पटना द्वारा बिहार एवं झारखंड के समस्त कार्यक्रम समन्वयकों की एक ऑनलाइन राज्यस्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय निदेशक विनय कुमार ने की, जबकि संचालन एवं स्वागत भाषण युवा पदाधिकारी प्रियव्रत मंडल ने किया। बैठक में विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई, जिनमें 'माई भारत पोर्टल' पर स्वयंसेवकों एवं कार्यक्रम पदाधिकारियों के पंजीकरण की स्थिति, नॉलेज इंस्टीट्यूशन और ईएलपी (एक्सपीरियेंशियल लर्निंग प्रोजेक्ट) की प्रगति, विशेष शिविरों का आयोजन, सीएनए खाते की स्थिति, रेगुलर गतिविधियां, सोशल मीडिया प्रबंधन, रिपोर्टिंग ढांचा, और आगामी कार्य योजनाएं प्रमुख थीं। इस बैठक में मुंगेर विश्वविद्यालय भी शामिल हुआ। बैठक में मुंगेर विश्...