भागलपुर, मई 22 -- भगलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू में एनएसएस की जिन इकाइयों में कम गतिविधियां हो रही हैं। उसे बढ़ाने का निर्देश कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने दिया है। उन्होंने एनएसएस समन्वयक डॉ. राहुल कुमार को कहा है कि वे ऐसी इकाइयों को चिह्नित करें, जो सक्रिय नहीं हैं। साथ ही ऐसी इकाइयों के प्रोग्राम ऑफिसर को तलब करने को कहा है। यदि इकाई काम नहीं करती है तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। समन्वयक ने बताया कि कुलपति के निर्देश पर सभी इकाई को निर्देशित कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...