दरभंगा, दिसम्बर 15 -- दरभंगा। लनामिवि क्षेत्र अंतर्गत मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर एवं बेगूसराय जिले के सभी एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारियों की बैठक ऑनलाइन मोड में विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ. आरएन चौरसिया की अध्यक्षता में सोमवार को हुई। डॉ. चौरसिया ने एनएसएस के स्वरूप, लक्ष्य, उद्देश्य, विविध गतिविधियों, शिविरों, आपसी समन्वय के महत्व, गोद लेने वाले गांव या स्लम एरिया का उद्देश्य एवं तरीका, इकाई स्तर पर एनएसएस गतिविधियों के लिए समुचित सहयोग प्राप्त करने के तरीकों, कॉलेज स्तर पर एनएसएस सलाहकार समिति के गठन एवं बैठक तथा रिपोर्टिंग पर विस्तृत जानकारी दी। बची हुई इकाइयों का एसबीआई में सीएनए खाता खुलवाकर विश्वविद्यालय से मैपिंग करने पर जोर दिया। कहा कि सभी पदाधिकारी एनएसएस क्षेत्रीय निदेशालय तथा विश्वविद्यालय कोषांग द्वारा मांगी गई सूचनाओं को सर्वोच्च ...