हापुड़, अक्टूबर 31 -- पिलखुवा, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पिलर नंबर 18 के पुल के ऊपर से गुजर रहे एक हाइड्रा में गुरुवार देर रात को अचानक भीषण आग लग गई। कुछ ही देर में धूं धूं कर हाइड्रा जलने लगा। आग के लपटे दूर दूर तक दिखने लगी। इससे मौके पर अफरा तफरी मच गई। चालक ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल टीम मौके पर पहुंची और अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। पुलिस ने हाइड्रा को हटवाकर यातायात को सुचारु किया। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगना बताया जा रहा है, हालांकि दमकल की टीम का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही आग लगने के कारणों को बताया जा सकेगा। जानकारी के अनुसार जिला सुल्ततानपुर निवासी कलाम नोएडा में हाइड्रा चलाने का काम करता है। गुरुवार देर रात को कलाम हाइड्रा लेकर...