लखीसराय, अप्रैल 3 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। एनएच 80 पर बाजार में बुधवार को वाहनों के जाम लगने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कई बार रूक रूक कर वाहनों का जाम लगता रहा। अब तक जाम की समस्या का कोई निदान नहीं निकल सका है। नगर परिषद के द्वारा इस दिशा में कोई कार्य नहीं किया जा रहा है। यात्रियों का कहना है कि नगर परिषद के गठन के तीन वर्षों के बाद तो और जाम लगने लगा है। बायपास रोड बनाना आवश्यक है। यात्रियों व नगर वासियों का कहना है कि केवल प्रस्ताव पारित करा दिया जाता है और इस दिशा में कोई कार्य नहीं हो रहा है। एनएच 80 के अलावा फुटपाथों का अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है। इस कारण से ही जाम लगता है। परिवहन विभाग को कोई मतलब ही नहीं रहता है। स्थानीय पुलिस की गश्ती दल के द्वारा कभी कभार जाम हटाया जाता है। मुंगेर में गंगा नदी पर रेल सह सड़क क...