भागलपुर, जून 24 -- अकबरनगर एनएच 80 पर बनी नई सड़क और नाली इन दिनों आम आवाम के लिए किसी सुविधा से कम नहीं है। यही कारण है कि लोग सड़क पर दुकानें और नालों पर मकान बना लिए है। जिससे बाजार क्षेत्र में पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। हटिया के दिन सड़क काफी संकीर्ण हो जाती है। लोग सड़क किनारे ही रुककर खरीदारी करते है। जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। वहीं, बाजार क्षेत्र में नालियों के पानी का निकास नहीं होने से जलनिकासी पूरी तरह बाधित हो जाती है। जिससे सड़क के दोनों और जलजमाव की समस्या बनी रहती है। अकबरनगर से प्रखंड और जिला मुख्यालय भागलपुर को जोड़ने वाली मुख्य सड़क इन दिनों अतिक्रमण और अव्यवस्था के कारण जाम का केंद्र बन गई है। यह सड़क जहां क्षेत्र के हजारों लोगों की दैनिक आवाजाही का मुख्य मार्ग है, वहीं अब सड़कों पर लगी दुकानों और अवैध रूप से ...