मुंगेर, नवम्बर 27 -- मुंगेर, निज संवाददाता । लखीसराय-मुंगेर मुख्य पथ एनएच 80 पर बुधवार को हुई दो अलग अलग सड़क दुर्घटना में 10 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से घायल 02 लोगों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। सूचना मिलने पर ट्रैफिक डीएसपी प्रभात रंजन सदर अस्पताल पहुंचे और घायलों व परिजनों से घटना की जानकारी ली। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों वाहनों को पकड़ कर हेमजापुर थाना के सुपुर्द किया है। जानकारी के अनुसार सुंदरपुर और बाहाचौकी के बीच दुर्गापुर के समीप एक तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी रौलर से जा टकराई। इस दुर्घटना में लखीसराय जिलान्तर्गत विद्यापीठ इंगलिश निवासी मो.तस्लीम, उसका भाई मो.जफीर और मो.गुड्डू घायल हो गया। वहीं दूसरी घटना हेमजापुर थानान्तर्गत...