भागलपुर, फरवरी 17 -- सबौर एनएच 80 सड़क पर रविवार को जीरोमाइल से लेकर ब्लॉक चौक तक भीषण जाम लग गया। जो लगभग तीन घंटे तक लगा रहा। इस दौरान एंबुलेंस के साथ-साथ स्थानीय लोग भी जाम में फंसे रहे। जिससे उन्हें आवागमन में काफी परेशानी हुई। जाम का कारण बताया जा रहा है कि सबौर एनएच 80 सड़क पर कहलगांव और जीरोमाइल दोनों तरफ से भारी वाहनों का दबाव और बाबूपुर मोड़ से लेकर ब्लॉक चौक तक सड़क चौड़ीकरण का निर्माण कार्य है। सड़क निर्माण के कारण एक तरफ आधी सड़क काटी जा रही है और सड़क को वन-वे रखा गया है। जिससे दोनों तरफ से वाहन आवागमन कर रहे हैं और जाम का कारण बन रहे हैं। सबौर के स्थानीय निवासी, सामाजिक कार्यकर्ता अमित यादव, मुनील यादव और बाबूलाल पोद्दार ने बताया कि सुबह से ही लगातार जाम लग रहा है, जिससे स्थानीय लोगों को बहुत परेशानी हो रही है। सबौर थानाध्यक...