लखीसराय, जुलाई 7 -- सूर्यगढ़ा, नि.प्र.। थाना क्षेत्र के खर्रा गांव के पास रविवार की शाम में एनएच 80 को जाम करने की सूचना है। ग्रामीणों के अनुसार निस्ता गांव के कुछ लोगों ने खर्रा गांव के समीप टीपर व अन्य गाड़ियां एनएच 80 पर खड़ी कर दी इससे जाम लग गया। पिछले रोज खर्रा गांव के एक लड़के की पिटाई निस्ता गांव के कुछ लड़कों ने कर दी थी। इस कारण से खर्रा गांव के लड़के ने निस्ता गांव के एक लड़के की पिटाई कर दी । स्थानीय पुलिस ने समझा -बुझा कर गाड़ी हटवाया। इससे जाम छूट गया। पुलिस ने भी पुष्टि की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...