भागलपुर, जुलाई 23 -- प्रखंड क्षेत्र के चांयचक कालीघाट, ममलखा में गंगा नदी का कटाव लगातार जारी है। कटाव निरोधी कार्य के बावजूद वहां लगाए गए बांस, बल्ली और बोरियां कटाव में बह रहे हैं। गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे निचले इलाकों जैसे बाबूपुर, संत नगर, हढवा, बहियार, फरका और घोषपुर में पानी फैल चुका है। कालीघाट में गंगा कटाव का जायजा लेने जिला आपदा विभाग के पदाधिकारी पहुंचे। सबौर एनएच 80 सड़क किनारे भी पानी पहुंच चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...