मुजफ्फरपुर, जून 22 -- कुढ़नी। कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र में बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के अंतर्गत निर्मित एनएच-77 से बरही टोला पथ का उद्घाटन किया। यह सड़क 1.073 किलोमीटर लंबी है, जिसकी निर्माण लागत 88.00 लाख रुपये निर्धारित है। मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा कि गांवों का विकास हमारी प्राथमिकता है। यह पथ स्थानीय जनता की वर्षों पुरानी मांग थी, जिससे अब आवागमन में सुविधा होगी। क्षेत्र के आर्थिक एवं सामाजिक विकास को इससे गति मिलेगी। मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष रंजन मिश्रा, विनोद दास रितेश शर्मा, नुनु साह, अमरनाथ सिंह, अमित कुमार मुकेश पासवान, श्वेताभ कृष्ण, नंद कुमार यादव, श्याम किशोर राय सोनू राय राम लगन राय मनीष कुमार पप्पू, महेश महतो, राजकीरण शर्मा और मुकेश शर्मा शामिल थे।

हिंदी...