चक्रधरपुर, जुलाई 5 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल से लेकर पवन चौक तक करीबन 1 किलोमीटर तक 45 मिनट से ज्यादा समय पर एनएच 75 ई जाम रहा। इस दौरान जाम में दो एम्बुलेंस भी फंसा रहा। काफी मशक्कत के बाद एम्बुलेंस को आगे के लिए रवाना किया गया। एनएच 75 जाम होने के कारण छोटे तथा भारी वाहनों की कतार लग गई। जानकारी के अनुसार महात्मा गांधी हाई स्कूल में एनएच 75 किनारे ट्रक खड़ा कर झारखंड सरकार द्वारा प्रदत्त साइकिल उतारा जा रहा था। जबकि उस स्थान पर सड़क संर्कीण होने के साथ-साथ एनएच 75 के अलावा सोनुवा जाने वाली सड़क हैं। साथ ही वहां पर एसबीआई बैंक हैं। उस स्थान पर सड़क संर्कीण होने के बाद वाहनों की जाम लग गई। जबकि दोपहर 1 बजे कई निजी तथा सरकारी विद्यालयों की छुट्टी होने के बाद छात्र-छात्राओं भी जाम में फंस गए। इस दौरान कई स्कूल भी फंसे र...