रुद्रपुर, फरवरी 24 -- - गुस्साए कांवड़ियों ने लगाया जाम, पुलिस के छूटे पसीने किच्छा, संवाददाता। एनएच 74 पर देवरिया के निकट बाइक की टक्कर से कावड़िया घायल हो गया। घटना के बाद आरोपी बाइक सवार मौके से फरार हो गया। गुस्साए कावड़ियों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और कांवड़ियों को समझने का प्रयास किया लेकिन कांवड़िए आरोपी बाइक चालक को पकड़ने की मांग करने लगे। इसके कारण गतिरोध बना हुआ है। बीती 19 फरवरी को पीलीभीत ग्राम महाराजपुर का ग्रामीणों का एक जाता हरिद्वार से जल लेकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हुआ था। किच्छा रुद्रपुर के बीच नेशनल हाईवे पर उत्तम पुत्र रामानंद को एक अज्ञात बाइक सवार ने टक्कर मार दी। इस घटना में उत्तम घायल हो गया। आरोपी बाइक सवार घटना के बाद मौके से फरार हो गया। गुस्साए कावड़ियों ने पुलिस पर अव्यवस...