बिजनौर, अगस्त 6 -- बिजनौर में बढ़ते यातायात दबाब के चलते शेरकोट पुलिस को वाहन शेरकोट धामपुर के बीच रोकने पड़े। जिससे हाईवे पर लगभग चार किमी जाम लग गया। जाम में न केवल यात्री वाहन फंसे रहे, बल्कि स्कूली वाहन भी फंस गए। घंटों जाम से यात्री व स्कूली बच्चे बिलबिला उठे। उधर धामपुर में भी वाहनों की लंबी कतार लगने से जाम रहा। गौरतलब हो कि कांवड़ यात्रा के चलते पुलिस प्रशासन ने जहां हाईवे वन वे कर रखा है। वहीं, रुट डाइवर्ट कर हरिद्वार आदि जाने वाले बड़े व यात्री वाहनों को वाया नहटौर बिजनौर होकर निकाला जा रहा है। जिससे एकाएक बिजनौर में यातायात का दबाव बढ़ गया। बिजनौर में जाम लगने जैसी स्थिति की सूचना पर पुलिस ने शेरकोट में यातायात रोक दिया। जिससे देखते ही देखते लंबा जाम लग गया। जाम में बड़े माल वाहनों के साथ साथ यात्री बसे व स्कूली बस भी फंस गए। कुछ वा...